Samachar Post रिपोर्टर,रामगढ़ : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर शुक्रवार को पूरे रामगढ़ जिले में उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इन आयोजनों का उद्देश्य झारखंड के इतिहास, आंदोलनों, शहीदों के योगदान और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना था। कलाकारों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार किया।
विद्यालयों में भी दिखा जनजातीय गौरव दिवस का रंग
सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई, विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना और आचार्य अमरदीप ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित रूप सज्जा, भाषण, चित्रकला और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिथिलेश खन्ना ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया और वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव परिणाम के बाद बिहार सीएम आवास में बढ़ी राजनीतिक हलचल
टाटा स्टील फाउंडेशन ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस
वेस्ट बोकारो यूनिट द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉ. ए. निलेक्या नायडू ने मधुमेह और हेल्दी लाइफस्टाइल पर सत्र लिया। डॉ. संतोष कुमार सिंह ने “डायबेटिक रेटिनोपैथी कारण, रोकथाम और पहचान” पर व्याख्यान दिया। फाउंडेशन की पब्लिक हेल्थ टीम ने नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलाई। कई समुदायों में ब्लड ग्लूकोज और BP की निःशुल्क जांच की गई जिसमें लगभग 100 लोगों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष की थीम थी, जीवन के विभिन्न चरणों में मधुमेह , जिसका उद्देश्य हर आयु वर्ग में जागरूकता बढ़ाना था।
अग्रसेन डीएवी में बाल सृजन मेला का आयोजन
भरेचनगर स्थित अग्रसेन डीएवी में बाल सृजन मेला का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ममता देवी, समाजसेवी भुनेश्वर महतो, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बच्चों ने विज्ञान मॉडल, चित्रकला, कला एवं अन्य प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई। विधायक ममता देवी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। समारोह में कई डीएवी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम
विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रार्थना, नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर बच्चों के साथ दिन मनाया। बच्चों के लिए मैजिक शो, जलपान और उपहार वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने भाग लिया और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।