Samachar Post डेस्क, रांची :बॉलीवुड के चर्चित कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा माता-पिता बने हैं। कपल ने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन अपने पहले बच्चे, बेटी का स्वागत किया। यह खुशखबरी खुद राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर साझा की। राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि चौथी शादी की सालगिरह के खास मौके पर उन्हें जीवन का सबसे बड़ा तोहफा मिला है। पोस्ट सामने आते ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से कपल को बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। यह खुशी और भी खास है क्योंकि 15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को चार साल पूरे हुए हैं। ऐसे खास दिन पर माता-पिता बनना उनके लिए डबल सेलिब्रेशन से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें :ATS के शिकंजे में गोपी बिल्ला, हथियार तस्करी और आतंकी साजिश का आरोप
राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी है बेहद खास
राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी भी बेहद खास रही है। दोनों की मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी और शादी से पहले उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। कपल ने 15 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए थे। इससे पहले दोनों ने अपने फैंस को भी पोस्ट के जरिए बताया था कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
Reporter | Samachar Post