Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। धुर्वा डैम में एक चारपहिया वाहन सहित दो पुलिसकर्मी और एक चालक गिर गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों शव भी डैम से बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण विस्फोट: 6 की मौत, 24 से ज्यादा घायल, फरीदाबाद विस्फोटक से जुड़ाव की आशंका
घटना के बाद पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
Reporter | Samachar Post