Samachar Post डेस्क,पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का वर्चस्व कई सीटों पर साफ दिख रहा है। झंझारपुर, गोपालगंज और अलौली सीटों पर भाजपा और जेडीयू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। शुरुआती रुझानों से लेकर ताजा मतगणना तक, इन तीनों सीटों पर एनडीए ने मजबूती से बढ़त बनाए रखी।
झंझारपुर : नीतीश मिश्रा की जीत
झंझारपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार रामनारायण यादव को हराकर भाजपा की क्षेत्रीय पकड़ और मजबूत की है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: एनडीए को मिली बड़ी बढ़त, पीएम मोदी आज शाम करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
गोपालगंज : सुभाष सिंह विजयी
गोपालगंज सीट पर भाजपा के सुभाष सिंह ने कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग को मात दी है। इस जीत को क्षेत्र में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत माना जा रहा है।
अलौली (SC): जेडीयू के रामचन्द्र सदा की जीत
अलौली (अनुसूचित जाति) सीट पर जेडीयू के रामचन्द्र सदा विजयी रहे। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार रामवृक्ष सदा को हराकर जेडीयू के खाते में एक और महत्वपूर्ण जीत जोड़ दी। इन तीनों सीटों पर लगातार जीत के साथ एनडीए के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इन नतीजों से साफ संकेत मिलते हैं कि इस बार बिहार में एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है और उनकी सत्ता में वापसी की संभावना काफी प्रबल हो गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।