Samachar Post डेस्क,बिहार :मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, लेकिन अंतिम नतीजों ने तस्वीर साफ कर दी। जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने 91,416 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 28,206 वोटों से पराजित किया।
यह भी पढ़ें :बिहार चुनाव रुझान: एनडीए की बढ़त पर पटना बीजेपी ऑफिस में ढोल-नगाड़ों संग जश्न, कार्यकर्ताओँ में खुशी की लहर
जेल में रहते हुए जीते चुनाव
अनंत सिंह दुलारचंद हत्याकांड में नाम आने के बाद इन दिनों जेल में बंद हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने बड़ी बढ़त के साथ सीट पर कब्जा जमाया है। नतीजों के बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। मोकामा क्षेत्र में उनके जीत की खबर राजनीतिक चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।
Reporter | Samachar Post