- सरकारी स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र मंजूडा राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि सहपाठियों की पिटाई और स्कूल शिक्षकों की लापरवाही के कारण ही उनकी जान गई।
यह भी पढ़ें :पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा: कंटेनर ट्रक अनियंत्रित, 8 की मौत- मृत ड्राइवर पर ही केस दर्ज
परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े
छात्र की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल परिसर में भारी आक्रोश व्यक्त किया। शव को स्कूल कार्यालय के गेट पर रखा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। माता-पिता का कहना है कि मंजूडा कई दिनों से स्कूल जाने से कतराता था क्योंकि दो छात्र अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। मां चंपा राय ने बताया कि उन्होंने स्कूल की शिक्षिका को इस घटना की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि शिक्षक समय पर कदम उठाते तो शायद उनका बेटा आज जीवित होता।
शिक्षक और प्रबंधन पर गंभीर आरोप
घटवाल समाज के नेता राम प्रसाद राय ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की। स्कूल की शिक्षिका कौशल बानो का कहना है कि मौत स्कूल परिसर में नहीं हुई, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं थी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि एक सप्ताह पहले मंजूडा के साथ मारपीट हुई थी, और दोषी छात्रों को फटकार लगाई गई थी।
छोटा स्टाफ और बड़ी जिम्मेदारी
विद्यालय समिति सदस्य मो. सरताज अंसारी ने बताया कि 315 छात्रों पर केवल दो शिक्षक हैं, जिससे निगरानी और पढ़ाई दोनों प्रभावित होती हैं। शिक्षक बढ़ाने की मांग कई बार की गई, लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
गोविंदपुर थाना की सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने कहा कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी है, और माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षकों की देखभाल पर ही भेजते हैं।
Reporter | Samachar Post