Samachar Post डेस्क, रांची :पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मारने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस पूरी घटना के लिए मर चुके ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ ही गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :बिहार चुनाव 2025: फिर नीतीश फैक्टर हावी! जीत का फॉर्मूला क्या है?
हादसा कैसे हुआ?
मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर यह दुर्घटना तब हुई जब एक भारी कंटेनर ट्रक ढलान वाले हिस्से पर उतर रहा था और अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। कंट्रोल खोते ही ट्रक ने आगे चल रहे कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान सामने खड़े एक अन्य बड़े कंटेनर से भिड़ने पर टक्कर इतनी भीषण हो गई कि दोनों ट्रकों के बीच फंसी एक कार पूरी तरह से कुचल गई और आग की चपेट में आ गई।
मृतक ड्राइवर और क्लीनर पर क्यों दर्ज हुआ केस?
पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे ट्रक चालक रुस्तम खान (35) और क्लीनर मुश्ताक खान (31) दोनों राजस्थान निवासी हादसे में ही मारे गए। इसके बावजूद उनके खिलाफ IPC की धारा 304A के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ट्रक मालिक ताहिर खान पर भी केस चला रही है। जांच में आशंका जताई गई है कि कार में लगी CNG किट टक्कर के बाद विस्फोट हुई और इससे आग और भड़क गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जो पुणे जिले के नारायणपुर स्थित धार्मिक स्थल से लौट रहे थे। आठवें मृतक की पहचान सतारा जिले के एक युवक के रूप में हुई है।
नवले ब्रिज का ढलान फिर बना खतरा
नवले ब्रिज का यह ढलान पहले भी कई गंभीर हादसों का कारण बन चुका है। इस ताज़ा दुर्घटना के बाद सुरक्षा इंतज़ामों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल आज एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे और हाईवे पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी।
Reporter | Samachar Post