Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए भीषण कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पुष्टि की कि धमाके में आई20 कार में मौजूद व्यक्ति डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था। धमाके में कार के मलबे से मिले शव के डीएनए का मिलान उमर की मां के डीएनए से किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि विस्फोट में वही शामिल था और उसकी भी मौके पर मौत हो गई।
परिवार से पूछताछ और जांच की दिशा
पुलवामा के संबूरा में रहने वाले उमर के परिवार से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की। जांच एजेंसियों के अनुसार उमर इंटरनेट से जानकारी लेकर बम बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन साथियों की गिरफ्तारी की आशंका और बौखलाहट में उसने खुद विस्फोट कर दिया।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी बनाम नीतीश: पोस्टर वॉर ने बढ़ाई सियासी गर्मी, अखिलेश भी पोस्टर में शामिल
धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत
धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह एक और घायल, बिलाल पुत्र गुलाम हसन, की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 16 से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फॉरेंसिक टीम की जांच
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने विस्फोट स्थल से 40 से अधिक नमूने एकत्र किए हैं। इनमें दो कारतूस और दो प्रकार के विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं। वर्तमान में एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें इन सभी साक्ष्यों की गहन जांच कर रही हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।