Samachar Post रिपोर्टर, रांची: झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज से पूरे राज्य में राज्यव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत हो गई है। यह विशेष अभियान 12 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा। इसकी शुरुआत आज प्रोजेक्ट भवन, रांची में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप से हुई।
राज्यभर में लगेंगे रक्तदान शिविर
इस अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इनमें आम नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की गई है। राज्य सरकार के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंदों तक सुरक्षित रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहत, अग्रिम जमानत मंजूर
समाजसेवा और एकजुटता का प्रतीक
झारखंड स्थापना के 25वें वर्ष पर आयोजित यह अभियान सिर्फ उत्सव का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज के प्रति सेवा और जीवनदान के नए संकल्प का प्रतीक भी बनेगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।