Samachar Post डेस्क, रांची : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार शाम घर के बाहर खेल रही तीन सगी बहनें अचानक लापता हो गईं, जिनके शव देर रात गांव के बाहर एक कुएं में तैरते हुए मिले। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरी गांव की घटना, तीनों बहनों की उम्र 3 से 7 साल
यह हादसा अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव का है। मृत बच्चियां रम्मू अहिरवार की बेटियां बताई जा रही हैं, रूचि (7 वर्ष), पुष्पा (5 वर्ष), दीक्षा (3 वर्ष) ग्रामीणों के अनुसार, तीनों बहनें सोमवार शाम घर के बाहर खेल रही थीं। कुछ देर बाद जब वे नजर नहीं आईं, तो परिवार वालों ने पूरे गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बिहार के एग्जिट पोल को बताया झूठा, कहा 14 – नवंबर को नतीजों में दिखेगा असली जनादेश दिखेगा
रात में मिली दर्दनाक खबर
जब बच्चियों का पता नहीं चला, तो देर रात पुलिस को सूचना दी गई। एसपी प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी वंदना सिंह, सीओ कुलपहाड़ रविकांत, और थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे। खोज के दौरान ललौनी रोड पर खेत के पास एक कुएं में तीनों बच्चियों के शव तैरते हुए मिले। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
गांव में मातम का माहौल
तीनों बच्चियों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीणों के अनुसार, तीनों बहनें परिवार की इकलौती संतान थीं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।