- NIA को सौंपा गया दिल्ली विस्फोट का मामला
Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी विस्फोट की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने यह निर्णय उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया।
अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग
मंगलवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट पर चर्चा हुई और आगे की जांच रणनीति तय की गई। बैठक में उपस्थित थे, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त, एनआईए के डीजी, अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी गृह मंत्री ने सभी एजेंसियों को जांच में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: झारखंड में IAS संकट गहराया: दिसंबर तक 4 अफसर रिटायर, 52 पद पहले से खाली
आतंकी कोण की संभावना पर ध्यान
सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह माना गया कि घटना में आतंकी पहलू की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए मामला NIA को सौंपा गया, ताकि जांच व्यापक और निष्पक्ष तरीके से हो सके। बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति से संबंधित जानकारी साझा की।
एनआईए करेगी घटनास्थल का दौरा
गृह मंत्रालय ने कहा कि NIA जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और साक्ष्यों की वैज्ञानिक तरीके से जांच करेगी। एजेंसी दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी।
सुरक्षा अलर्ट और सख्त रुख
विस्फोट राष्ट्रीय राजधानी के बेहद संवेदनशील क्षेत्र में हुआ है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सरकार ने साफ किया कि आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।