Samachar Post रिपोर्टर,रांची :झारखंड में मनरेगा सोशल ऑडिट के दौरान फिर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस बार रांची के महुगायकेला पंचायत में अनियमितता पकड़ने पर असामाजिक तत्वों ने ऑडिट टीम के साथ मारपीट कर दी और रिपोर्ट भी छीन ली। टीम ने मामले की लिखित शिकायत BDO से की है।
यह भी पढ़ें :घाटशिला उपचुनाव: 3 बजे तक 69.07% मतदान, बूथों पर उमड़ी भीड़
ग्राम सभा में ऑडिट रोका, टीम को दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव प्रखंड के 11 पंचायतों में सोशल ऑडिट चल रहा था। 11:30 बजे महुगायकेला पंचायत के अंबाजित गांव में ग्राम सभा के दौरान कुछ लोगों ने ऑडिट प्रक्रिया बाधित कर दी। पंचायत भवन लौटते समय ऑडिट टीम को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
पंचायत भवन में घुसकर टीम पर हमला
दोपहर करीब 2 बजे असामाजिक तत्व पंचायत भवन पहुंचे और ऑडिट टीम के सदस्यों से मारपीट की। महिला सदस्य मन्नु कुमारी के हाथ से ऑडिट रिपोर्ट छीन ली गई। रिपोर्ट छीनने वाले की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है।
BDO से शिकायत, कार्रवाई की मांग
ऑडिट टीम की ओर से BDO को लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। यह एक सप्ताह में सोशल ऑडिट टीम पर हमला होने की दूसरी घटना बताई जा रही है।
सोशल ऑडिट अस्थायी रूप से स्थगित
हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के निर्देश पर मनरेगा सोशल ऑडिट फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार नवंबर–दिसंबर 2025 में सोशल ऑडिट प्रस्तावित था। 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस, 18 नवंबर से 15 दिसंबर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, इन आयोजनों में प्रशासनिक व्यस्तता के चलते जिला प्रशासन ने ऑडिट की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। अब 15 दिसंबर के बाद सोशल ऑडिट की नई तिथि तय की जाएगी।
Reporter | Samachar Post