Samachar Post रिपोर्टर,रामगढ़ :रामगढ़ जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाथियों के झुंड ने दो युवकों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रकाश महतो और चरकू महतो के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें :बंधु तिर्की की अपील पर शीघ्र सुनवाई की मांग खारिज, हाई कोर्ट ने लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना
हादसे का वक्त और स्थिति
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से देर रात घर लौट रहे थे। अचानक हाथियों का झुंड उनके सामने आ गया। अंधेरा और जंगल का इलाका होने की वजह से उनके बचने का कोई मौका नहीं था। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक हाथियों का झुंड आगे बढ़ चुका था।
ग्रामीणों का गुस्सा और वन विभाग पर नाराजगी
हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि हाथियों के लगातार इलाके में आने की शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो गश्त बढ़ाई गई, न ही चेतावनी या वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इलाके में घूम रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम केवल कागजी कार्रवाई कर लौट जाती थी। इस हादसे ने इलाके में भय और गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।
Reporter | Samachar Post