Samachar Post रिपोर्टर, बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पहचान हुई। मृतक की शिनाख्त बनसिमली गांव निवासी बीरबल आचार्य के रूप में की गई है। वह बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था।
कर्ज से मानसिक तनाव की जानकारी
परिवार के अनुसार, बीरबल कुछ समय से कर्ज के बोझ में था। उनके पिता, कार्तिक आचार्य ने बताया कि बीरबल ने किसी व्यक्ति से 2 लाख रुपये उधार लिए थे। बीरबल ने पिता से कहा था कि अगर वह कर्ज चुकता नहीं कर पाया तो वह आत्महत्या कर लेगा। पिता ने आखिरकार किसी तरह पैसे जुटाकर बीरबल को दे दिए, लेकिन इसके बावजूद वह मानसिक रूप से परेशान रहा।
यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव: कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग, आयोग ने की पूरी तैयारी
घटना का विवरण
सोमवार सुबह बीरबल शौच के लिए घर से निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा और परिवार को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।
पुलिस ने कहा, प्राथमिक तौर पर आत्महत्या
बालीडीह थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एएसआई एस. मुर्मू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।