Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार राज्य महिला आयोग अब एक्शन मोड में है। आयोग जल्द ही राज्यभर के सरकारी और निजी महिला हॉस्टलों का निरीक्षण करेगा और छात्राओं से उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कैंप लगाएगा।
निरीक्षण के दौरान आयोग यह देखेगा कि
- छात्राएं सुरक्षित माहौल में रह रही हैं या नहीं
- उन्हें पर्याप्त भोजन और जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं
- हॉस्टलों में सुरक्षा, पोषण और सुविधाओं की व्यवस्था कैसी है
चुनाव परिणाम के बाद शुरू होगा अभियान
महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा और सदस्य चुनाव परिणाम आने के बाद अलग-अलग हॉस्टलों का दौरा करेंगे। वे छात्राओं से सीधी बातचीत कर उनकी परेशानियों को समझेंगे। अप्सरा मिश्रा ने कहा, कई लड़कियां अपने सपनों को पूरा करने के लिए दूसरे जिलों से पटना आती हैं। हमारा दायित्व है कि वे यहां सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें :शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी, सेंसेक्स 191 अंक उछला
पटना यूनिवर्सिटी से होगी शुरुआत
महिला आयोग सबसे पहले पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज हॉस्टलों का औचक निरीक्षण करेगा। इसके बाद राज्य के अन्य जिलों के हॉस्टलों का दौरा किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कई जिलों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शिकायतें और आवेदन मिले हैं, जबकि कई मामले ऐसे भी हैं जो सामने नहीं आ पाते। छोटे और बड़े हॉस्टलों में निरीक्षण के लिए विस्तृत शेड्यूल तैयार किया जाएगा, जिसमें हर हॉस्टल का दौरा और तारीख निर्धारित होगी।
Reporter | Samachar Post