Samachar Post डेस्क, रांची :भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें T20 मैच में अभिषेक ने सिर्फ 528 गेंदों में 1000 रन पूरे किए, और इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और फिल साल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
दो जीवनदान ने बढ़ाया जोश
इस मैच में अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की और दो बार जीवनदान भी मिले। पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन पर उनका कैच छोड़ा, फिर 11 रन पर बेन ड्वार्शियस ने कैच टपका दिया। इसके बाद अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए 13 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 176.92 रहा।
यह भी पढ़ें :गिरिडीह बस स्टैंड पर परिवार से लूट-मार, रंगदारी का विरोध करने पर पीटा
भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर
इस उपलब्धि के साथ अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। सूर्यकुमार यादव ने यह आंकड़ा 573 गेंदों में, फिल साल्ट ने 599 गेंदों में और ग्लेन मैक्सवेल ने 604 गेंदों में हासिल किया था। भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ विराट कोहली उनसे आगे हैं, जिन्होंने यह मुकाम 27 पारियों में पूरा किया था। अभिषेक शर्मा ने यह उपलब्धि 28 पारियों में, जबकि केएल राहुल ने 29 पारियों में हासिल की थी। सूर्यकुमार यादव चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं।
Reporter | Samachar Post