Samachar Post रिपोर्टर,कोडरमा :डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब में 60 वर्षीय तुलसी यादव की दुखद मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, उन्होंने गलती से कीटनाशक दवा अपनी बीमारी की दवा समझकर खा ली। घटना रात के समय हुई, जब तुलसी यादव अपनी नियमित दवा लेने जा रहे थे। खेत के मौसम के चलते उनके घर में कीटनाशक दवाइयां रखी हुई थीं। दवा ढूंढते समय उन्होंने कीटनाशक ले लिया और इसे दवा समझकर सेवन कर लिया।
पत्नी के निधन के बाद मानसिक रूप से परेशान थे- मुखिया
गोलवाढाब के मुखिया उमेश यादव ने बताया कि तुलसी यादव की पत्नी का निधन 2011 में हो गया था, जिसके बाद वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे और दवाइयों का सेवन कर रहे थे। उनके दो बेटे मुंबई और दिल्ली में कार्यरत हैं, जबकि वे घर में अपनी दो बहुओं के साथ रहते थे।
यह भी पढ़ें :विधानसभा नियुक्ति घोटाले में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई अब 18 नवंबर को
इलाज के दौरान मौत
कीटनाशक खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल, कोडरमा पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान तुलसी यादव की मौत हो गई। डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और परिजनों की पुष्टि के अनुसार कीटनाशक सेवन से उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
Reporter | Samachar Post