Samachar Post रिपोर्टर, पाकुड़ : जिले के आमडापाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान लगभग 42 क्विंटल अवैध कोयला और 16 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते कोयला तस्करी के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए की गई। जब्त किए गए कोयले को संबंधित कोल कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया है।
माफियाओं में मचा हड़कंप
पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अचानक हुई इस छापेमारी से इलाके के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी घिरे लोन फ्रॉड जांच में, ED ने अब तक जब्त कीं 40 से ज्यादा संपत्तियां
पुलिस का सख्त रुख जारी
आमडापाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।