Samachar Post डेस्क, उत्तर प्रदेश :देवां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें :PM मोदी आज बिहार की महिलाओं से करेंगे सीधे संवाद
हादसे की वजह और घटना का विवरण
पुलिस और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के अनुसार, हादसा देवां-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास कुतुलपुर गांव के पास हुआ। अर्टिगा कार चालक श्रीकांत शुक्ल (40) अपनी लेन छोड़कर सामने से आ रहे ट्रक की लेन में चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के निचले हिस्से में घुस गई और सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। मृतकों में शामिल हैं श्रीकांत शुक्ल (40) कार चालक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र, प्रदीप रस्तोगी (60) फतेहपुर निवासी,माधुरी रस्तोगी (58)प्रदीप की पत्नी, नितिन (45), नैमिष (25), कृष्णा (15)। घायल दो लोगों का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
यात्रा का उद्देश्य और हादसे का क्रम
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग बिठूर दर्शन करके लौट रहे थे। श्रीकांत शुक्ल ने फतेहपुर निवासी प्रदीप रस्तोगी और उनके परिवार को धार्मिक स्थल बिठूर दर्शन के लिए बुक किया था। मार्ग पर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस की टीम जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 8 लोगों को सीएचसी देवां भेजा, जहां 6 को मृत घोषित किया गया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
Reporter | Samachar Post