
- रिम्स की सफाई एजेंसी ने लगाया आरोप- प्रबंधन ने 30 दिन काम लिया, भुगतान केवल 26 दिन का… एजेंसी का जून 2022 से बकाया
Samachar Post, रांची : रिम्स में सफाई का जिम्मा संभाल रही एजेंसी अन्नापूर्णा यूटिलिटी सर्विसेज ने प्रबंधन को पत्र लिख बकाया भुगतान की गुहार लगाई है। एजेंसी का कहना है कि भुगतान की राशि बड़ी है, यदि समय रहते भुगतान नही हुआ तो सेवा में इसका असर दिख सकता है। एजेंसी का कहना है कि जून 2022 से हर रविवार को कराए गए काम का भुगतान प्रबंधन ने अब तक नहीं किया है। जिससे अब तक लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि बकाया हो चुकी है। साथ ही प्रशासन ने मार्च-अप्रैल 2025 के मासिक भुगतान से ईपीएफ, ईएसआईसी और जीएसटी की राशि की कटौती का पत्र जारी कर दिया है, जिससे एजेंसी की वित्तीय हालत और चरमराने लगी है। एजेंसी ने रिम्स निदेशक को पत्र लिख बकाया का भुगतान जल्द करने का आग्रह किया है।
रिम्स में सेवा दे रही एजेंसी ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को पत्राचार करते हुए जल्द भुगतान कराने की गुहार लगाई है। एजेंसी के निदेशक अरुण कुमार और अनिल कुमार सिंह का कहना है कि रिम्स में मासिक भुगतान केवल 26 कार्य दिवस के लिए किया जा रहा है, जबकि सफाई कर्मचारी पूरे 30 दिन काम करते हैं। इस दौरान रविवार को भी अस्पताल और छात्रावासों में नियमित रूप से सफाई कार्य जारी रहता है। लेकिन हर महीने 4-5 दिनों की मजदूरी बिना भुगतान के कट जाती है।
यह भी पढ़ें : रिम्स में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय, चार दिन में एक ही जगह से डॉक्टरों की 2 बाइक चोरी
स्वास्थ्य मंत्री ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे पत्र में एजेंसी ने कहा है कि इतने लंबे समय से बकाया भुगतान के चलते ईपीएफ, ईएसआईसी और जीएसटी जैसी अनिवार्य कानूनी देनदारियों का समय पर भुगतान कर पाना संभव नहीं हो पा रहा। पूर्व में इसी देरी के कारण अन्नपुर्णा सर्विसेज को भारी पेनाल्टी और ब्याज चुकाना पड़ा है। अब एक बार फिर वही स्थिति बन रही है, लेकिन रिम्स प्रशासन ने इसकी अनदेखी करते हुए मासिक भुगतान से सीधी कटौती शुरू करने की तैयारी कर ली है। इधर, एजेंसी प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विधायक राजेश कच्छप से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। दोनों ने उचित कार्रवाई का आश्वास दिया है।