Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गांव में हुए जसमुद्दीन अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। यह हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या 27 अक्टूबर को हुई थी
27 अक्टूबर 2025 को सतगांवा गांव निवासी जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नावाब (45 वर्ष) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। शव ग्रामीण इलाके से बरामद हुआ था, जिसके बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर गठित हुई टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी रिष्मा रमेशन ने एक विशेष टीम का गठन किया। थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार छापेमारी की। तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर 2 नवंबर 2025 को पुलिस ने हरिहरगंज बाजार से आरोपी अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें:खूंटी: रनिया थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, 2 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जमीन विवाद बना हत्या की वजह
एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जमीन विवाद के कारण हत्या की गई थी।पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि यदि कोई और व्यक्ति इसमें शामिल हो, तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।
आरोपी से पूछताछ जारी
एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कटार, मृतक के कपड़े का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर तेजी से की गई।
Reporter | Samachar Post