Samachar Post डेस्क, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। हाजीपुर में मध्य प्रदेश से आई चुनाव सर्वे एजेंसी की टीम की कार सोमवार तड़के एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब 3:40 बजे हुआ, जब अर्टिगा कार हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए पहुंच रही थी। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर ही तीन की मौत, चार घायल
मृतकों की पहचान टीम लीडर रामस्वरूप, सदस्य हेमंत यादव और युवती राजा बाई के रूप में हुई है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल चार सदस्यों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें :मांडर में 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त, वही कंपनी जिससे जुड़ी कार्रवाई पर CID और हटिया पुलिस मौन
पुलिस ने जब्त किए वाहन, जांच जारी
हाजीपुर पुलिस ने बताया कि अर्टिगा कार में कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद ट्रक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह सर्वे एजेंसी की टीम किशनगंज से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में एग्जिट पोल सर्वे के लिए आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
Reporter | Samachar Post