Samachar Post डेस्क, रांची : रणजी ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में झारखंड की टीम नागालैंड के खिलाफ बेहतरीन स्थिति में पहुंच गई है। नागालैंड ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। झारखंड ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन बनाकर घोषित कर दी। झारखंड के युवा ओपनर शिखर मोहन ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका। उन्होंने 303 गेंदों में 207 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 21 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी झारखंड की पारी की नींव साबित हुई और उन्होंने नागालैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। कप्तान विराट सिंह ने मध्य क्रम में उतरकर टीम की कमान संभाली। उन्होंने 163 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनकी पारी ने झारखंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
रॉबिन मिंज की तूफानी बल्लेबाजी ने बढ़ाया रनों का पहाड़
झारखंड की पारी के अंत में रॉबिन मिंज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 75 रन ठोक डाले। उन्होंने 8 छक्के और 3 चौके जड़े और टीम के रन रेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने भी 58 रनों का उपयोगी योगदान दिया। नागालैंड की ओर से जोनाथन आर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने लगातार रन बनाकर दबाव बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: मांडर में 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त, वही कंपनी जिससे जुड़ी कार्रवाई पर CID और हटिया पुलिस मौन
झारखंड के लिए ऐतिहासिक पारी की उम्मीद
शिखर मोहन और विराट सिंह की पारियां रणजी ट्रॉफी 2025 के अब तक के सबसे यादगार प्रदर्शन में गिनी जा रही हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि गेंदबाज अब इस स्कोर का फायदा उठाकर मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।