Samachar Post रिपोर्टर, सिमडेगा :सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के पाले मुंडा, डाईरढाड़ में देर रात हथियारबंद चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन से आए चार अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय दुकानदार अनिल केरकेट्टा के घर और दुकान को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे अपराधियों ने पहले मकान को बाहर से लॉक कर दिया और फिर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने किराना सामान, तेल, साबुन, डायपर, कॉपी-पेन, प्रिंटर मशीन, रैक में रखे उत्पाद और नकद राशि के साथ लगभग 50 लीटर पेट्रोल भी चोरी कर लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब अनिल केरकेट्टा ने फोन से मदद मांगी, तो पड़ोसियों ने टॉर्च की रोशनी में बाहर झांका। तभी दो-तीन अपराधी बंदूक जैसे हथियारों के साथ दिखाई दिए। डर के कारण ग्रामीण बाहर नहीं निकल सके।
यह भी पढ़ें :सिमडेगा : बीच मोहल्ले में कचरा डंपिंग से भड़के लोग, भाजपा ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन भय या झंझट के कारण कई लोग शिकायत दर्ज नहीं कराते। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Reporter | Samachar Post