Samachar Post डेस्क, रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे मोदी के फैसले का सम्मान करते हैं।
भारत-मलेशिया संबंधों पर हुई सार्थक बातचीत
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हाल में हुई फोन वार्ता में भारत-मलेशिया संबंधों को और मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। अनवर इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, जिसमें मलेशिया-भारत संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर ले जाने पर चर्चा हुई।
EAS में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
विदेश मंत्रालय (MEA) ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि पीएम मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) में भी भाग लेंगे या नहीं। हालांकि, मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य प्रमुख नेता भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM रघुवर दास ने सपरिवार मनाई गोवर्धन पूजा, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक एकजुटता का संदेश
आसियान और भारत के रिश्ते
आसियान (ASEAN) में 10 देश शामिल हैं- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया। भारत और आसियान के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आसियान-भारत संवाद संबंध 1992 में शुरू हुए थे, जो 2012 में रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचे।
मोदी की आसियान यात्रा का इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से लगातार आसियान शिखर सम्मेलनों में भाग लेते रहे हैं, सिवाय 2022 के नोम पेन्ह सम्मेलन के। 16वां और 17वां EAS क्रमशः वियतनाम (2020) और ब्रुनेई (2021) में वर्चुअल रूप से आयोजित हुआ था। जबकि 2023 में इंडोनेशिया और 2024 में लाओस में हुए सम्मेलनों में मोदी ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।