Samachar Post रिपोर्टर, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार, विभाग के सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा गया।
24 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा उद्घाटन समारोह
यह प्रतियोगिता 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक रांची में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से होगा, जिसमें दक्षिण एशिया के कई देशों के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि झारखंड लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता आ रहा है। उन्होंने कहा, रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है। इसका आयोजन भव्य और सफल होना चाहिए ताकि खेलों के क्षेत्र में झारखंड की पहचान और मजबूत हो।
यह भी पढ़ें: पाकुड़ : DC के जनता दरबार में लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं, शीघ्र समाधान के निर्देश
खेलों में झारखंड की बढ़ती पहचान
राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और बेहतर खेल अवसंरचना विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड की इस दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।