Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में बीती देर रात स्क्रैप टाल में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की कुल 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी मात्रा में स्क्रैप जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारण
प्रारंभिक जांच में आग पटाखे के कारण लगी होने की आशंका जताई जा रही है। दीपावली के आसपास की गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि किसी जलते पटाखे या चिंगारी से स्क्रैप में आग भड़क गई।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से झामुमो का किनारा, मंत्री सुदिव्य कुमार बोले- कांग्रेस और राजद ने किया राजनीतिक छल
आग की तीव्रता और नुकसान
स्थानीय लोगों के अनुसार, टाल में प्लास्टिक, कागज और अन्य ज्वलनशील सामान जमा था, जिससे आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया। इस अग्निकांड में करीब 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से नुकसान का सटीक आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।