Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड सरकार ने बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपी और JSBCL के महाप्रबंधक वित्त रहे सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास को निलंबन मुक्त कर दिया है। दोनों अधिकारियों को 21 मई 2025 को भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और जेल जाने के बाद 28 मई 2025 से निलंबित किया गया। लगभग तीन महीने जेल में रहने के बाद दोनों ने 21 अगस्त 2025 से अपने कार्य में योगदान देना शुरू किया। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश में उन्हें निलंबन मुक्त किया गया, लेकिन आदेश में विस्तार से कारण नहीं बताया गया।तत्कालीन उत्पाद एवं मद्य निषेध सचिव विनय कुमार चौबे को शराब घोटाले में हाईकोर्ट से बेल मिली, लेकिन वन भूमि घोटाले के चलते वह जेल में हैं।
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात, कहा- NDA की होगी ऐतिहासिक जीत
मेदिनीनगर अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय भी आरोपमुक्त
मेदिनीनगर के तत्कालीन अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय पर गलत एलपीसी निर्गत करने का आरोप था। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित नहीं होने पर उन्हें भी 17 अक्टूबर 2025 को आरोपमुक्त कर निलंबन मुक्त किया गया। यह निर्णय राज्य प्रशासनिक सेवा में विवादित अधिकारियों की स्थिति को स्पष्ट करता है और आगामी कार्यवाहियों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।