- टिकट कटते ही भड़की नाराज़गी, BJP नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार में जहां ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी अपने चरम पर है। उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही कई नेताओं में टिकट कटने की नाराज़गी खुलकर सामने आ रही है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय झा ने नरपतगंज विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर गुरुवार को अपने आवास पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि उनके समर्थकों ने समय रहते उन्हें यह कदम उठाने से रोक लिया।
मेरे साथ हुआ अन्याय कफ़न ओढ़ कर बोले अजय झा
घटना के बाद अजय झा ने कफ़न ओढ़कर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय और धोखा किया है। मैंने पूरे जीवन पार्टी के लिए समर्पित रहकर काम किया। लेकिन टिकट नहीं देकर मुझसे गद्दारी की गई है।
1985 से राजनीति में सक्रिय, 25 साल से BJP के समर्पित कार्यकर्ता
अजय झा ने 1985 में यूथ कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। पिछले 25 वर्षों से वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी के लिए लगातार काम करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें आश्वासन दिया था आप पार्टी प्रत्याशी को जिताइए, अगली विधानसभा में आपको टिकट मिलेगा।
आश्वासन मिला, टिकट नहीं, अजय झा का आरोप
अजय झा ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि नरपतगंज सीट से पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन चार दिन पहले ही उन्हें बताया गया कि उन्हें जोकीहाट सीट से टिकट दिया जाएगा। वहां भी मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया गया। अब कफ़न ओढ़ लिया हूं, कभी भी कुछ कर सकता हूं,” उन्होंने भावुक होकर कहा।
यह भी पढ़ें : दलमा की हथिनी बनेगी सैफ एथलेटिक्स की पहचान, लोगो-मस्कट और एंथम सॉन्ग का हुआ अनावरण
पत्नी संजू झा बोलीं, BJP ने किया विश्वासघात
अजय झा की पत्नी संजू झा ने कहा कि उनके पति ने तन, मन और धन से पार्टी के लिए काम किया, लेकिन जब इनाम मिलने की बारी आई, तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा, अगर नरपतगंज यादवों का और फारबिसगंज बनियों का सीट है, तो पार्टी दफ्तर के बाहर यह बोर्ड लगा देना चाहिए।
सबका साथ, सबका विकास केवल नारा बनकर रह गया
अजय झा ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाया कि भाजपा में जातीय समीकरणों के आधार पर टिकट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर जात-पात की राजनीति करनी है, तो ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देना बेमानी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे नरपतगंज से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।