Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी बदलने का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने RLJP की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
RJD में हुए शामिल
इस्तीफा देने के बाद सूरजभान सिंह ने बुधवार देर रात राजद नेता तेजस्वी यादव से पटना स्थित राबड़ी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। सूत्रों के अनुसार, सूरजभान सिंह को RJD का चुनाव सिंबल भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें : इप्सोवा दीवाली मेला 2025 का भव्य शुभारंभ, परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम
पत्नी वीणा देवी मैदान में
राजनीतिक हलकों में यह खबर है कि सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी अब मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी। माना जा रहा है कि वह अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वीणा देवी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
मीडिया से बचते नजर आए सूरजभान
राबड़ी आवास से बाहर निकलते समय सूरजभान सिंह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। हालांकि, उनके इस कदम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सूरजभान के RJD में जाने से RLJP को बड़ा झटका लग सकता है, खासकर उनके मोकामा और आसपास के प्रभाव क्षेत्र में।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।