- भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ 2025
Samachar Post डेस्क, रांची :भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। यह कप्तान शुभमन गिल की नेतृत्व में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। टीम ने जीत के बाद शानदार अंदाज में ट्रॉफी सेलिब्रेट की—गिल ने ट्रॉफी पहले उपकप्तान रविंद्र जडेजा को सौंपी, फिर टीम के नए खिलाड़ी एन जगदीशन को दी गई।
यह भी पढ़ें :गढ़वा में दर्दनाक हादसा : 100 फीट ऊंचा ईंट भट्ठा गिरा, एक मजदूर की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
मैच की अहम झलकियां
भारत ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 124 रन बनाए। के. एल. राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129*) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 518/5 पर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 पर ऑलआउट हुई और फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक जड़े, टीम 390 रन तक पहुंची। कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 और दूसरी में 3 विकेट लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला।
फॉलोऑन सही फैसला था
गिल ने कहा, कप्तानी एक सम्मान की बात है। हमें हालात देखकर रणनीति बनानी होती है। हम 300 रन आगे थे, विकेट धीमी थी, इसलिए फॉलोऑन देना सही लगा। उन्होंने आगे कहा, नीतीश रेड्डी को खिलाना हमारा प्लान था क्योंकि विदेशी पिचों पर सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अहम होते हैं।
सीरीज का सारांश
- पहला टेस्ट: अहमदाबाद में भारत ने पारी और 140 रन से जीता।
- दूसरा टेस्ट: दिल्ली में 7 विकेट से जीत।
- जडेजा और कुलदीप ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
- गिल की कप्तानी में भारत ने एक और यादगार टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
Reporter | Samachar Post