Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी को गोल ब्लैडर में स्टोन की समस्या के चलते नई दिल्ली के सरिता विहार स्थित ईद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते कुछ दिनों से उन्हें लगातार पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।
चिकित्सीय स्थिति
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सर्जरी सामान्य प्रक्रिया के तहत की जाएगी और फिलहाल विधायक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव: गोपाल मंडल का सीएम हाउस के पास धरना, टिकट कटने के डर का आरोप
समर्थकों और सहयोगियों की प्रतिक्रिया
विधायक के करीबी सहयोगियों ने बताया कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर क्षेत्र की जनता के बीच लौटेंगे। समर्थक और शुभचिंतक भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।