Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग़ : पदमा थाना क्षेत्र के दोनई कला गांव में बीमा राशि के लालच में एक पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी। शुरुआती जांच में इसे सड़क हादसा बताया गया, लेकिन पुलिस की गहन जांच ने हत्या का सच उजागर किया। मृतका सेवंती कुमारी की मौत 9 अक्टूबर की रात हुई। मृतका के पिता महावीर मेहता ने बताया कि आरोपी दामाद मुकेश मेहता ने महज तीन महीने पहले अपनी पत्नी के नाम से 15 लाख रुपये की एलआईसी बीमा पॉलिसी ली थी। पैसों के लालच में उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की और इसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : जामताड़ा से साइबर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, बंधन बैंक खाताधारकों से 2.5 करोड़ की ठगी का खुलासा
जांच में चौंकाने वाले खुलासे
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि आरोपी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि मुकेश मेहता ने अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा नहीं लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह वारदात पूरे इलाके को हिला कर रख गई है। पैसों के लालच में रिश्तों की हिफाज़त की जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्ति कैसे जिंदगियों का हत्यारा बन जाता है, यह घटना समाज के लिए सत्य और चेतावनी दोनों है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।