Samachar Post डेस्क, रांची : दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 51% प्रीमियम के साथ 1,715 रुपये पर खुले, जबकि एनएसई पर लिस्टिंग कीमत 1,710.10 रुपये रही। IPO का इश्यू प्राइस 1,140 रुपये प्रति शेयर था, जिससे निवेशकों को पहले दिन ही 570-575 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ।
IPO को मिला भारी सब्सक्रिप्शन
IPO को आखिरी दिन तक 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 166.51 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 22.44 गुना और रिटेल निवेशकों ने 3.54 गुना बोली लगाई। कुल 11,607 करोड़ रुपये के IPO के लिए 3,85,33,26,672 शेयरों की मांग आई, जबकि ऑफर पर केवल 7,13,34,320 शेयर थे। इसके अलावा, एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकी ढेर, कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन जारी
OFS के जरिए मूल कंपनी को लाभ
यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी ने 10.18 करोड़ शेयर बेचे, जो कुल 15% हिस्सेदारी के बराबर है। भारतीय यूनिट को IPO से कोई राशि नहीं मिली, सारा पैसा मूल कंपनी के खाते में गया। यह हुंडई मोटर्स इंडिया के बाद दूसरी कोरियाई कंपनी है, जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई।
कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रमुख है। कंपनी वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसी प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। यह बी2सी और बी2बी दोनों सेगमेंट में कार्यरत है और प्रोडक्ट्स की इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस भी प्रदान करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा (UP) और पुणे (MH) में हैं और भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूत उपस्थिति है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।