Samachar Post रिपोर्टर,रांची:भारतीय रेलवे के रांची मंडल में मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया गया। Railway Protection Force (आरपीएफ) ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 13 नाबालिग बच्चों को गोवा ले जाए जाने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया। यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशन में की गई।
यह भी पढ़ें :रांची में कई थानेदारों और ओपी प्रभारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
चलती ट्रेन में की गई जांच
आरपीएफ को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को तस्करी कर गोवा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट रांची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस और एक सामाजिक संगठन की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने मुरी स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही चलती ट्रेन में सघन जांच शुरू की। रांची स्टेशन पर रात करीब 9 बजे ट्रेन के पहुंचते ही जनरल कोचों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 13 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें काम के बहाने गोवा ले जाया जा रहा था। आधार कार्ड से पुष्टि हुई कि सभी बच्चे नाबालिग हैं।
तस्कर फरार, बच्चों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द
हालांकि इस दौरान कोई भी तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सभी बच्चों को जीआरपी थाना लाकर पूछताछ के बाद Childline India Foundation (चाइल्डलाइन रांची) के सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी तस्करी की साजिश नाकाम हो गई।
Reporter | Samachar Post