Samachar Post डेस्क, रांची :बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे NDA में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज़ हैं। इसी मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री आवास में एक अहम बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें :बाहुबली नेता अनंत सिंह आज करेंगे नामांकन दाखिल, समर्थकों के लिए विशेष भोजन और गुलाब जामुन की व्यवस्था
सीट बंटवारे पर जदयू की नाखुशी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NDA की ओर से सीट बंटवारे में जदयू को 103 सीटें देने की बात तय हुई थी। लेकिन घोषणा के समय पार्टी को सिर्फ 101 सीटें दी गईं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटें Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के खाते में चली गईं। जदयू ने इन सीटों पर आपत्ति जताई है और भाजपा से पुनर्विचार की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जिन इलाकों में जदयू की पकड़ मज़बूत रही है, वहां से सीटें उन्हें ही मिलनी चाहिए।
अमित शाह की पटना यात्रा की अटकलें
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि अमित शाह आज पटना आ सकते हैं और स्थिति को संभालने के लिए बैठकों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
चुनाव नज़दीक, सीट बंटवारा अब भी अटका
पहले चरण के नामांकन में अब केवल 4 दिन बचे हैं, लेकिन NDA अब तक सीट शेयरिंग के विवाद को पूरी तरह सुलझा नहीं पाया है। नीतीश कुमार ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भाजपा शीर्ष नेतृत्व से सीधे बातचीत करने का निर्देश दिया है।
Reporter | Samachar Post