Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद: धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में मंगलवार सुबह पुलिस और कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह का एक सदस्य भानु मांझी गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें :झारखंड हाईकोर्ट सख्त: नवंबर तक नहीं बनी नियमावली तो सरकार पर चलेगा अवमानना का मामला
गुप्त सूचना पर की गई थी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, Prabhat Kumar (एसएसपी धनबाद) को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम को राजगंज भेजा गया। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भानु मांझी घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस इस मुठभेड़ से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। ध्यान देने योग्य है कि प्रिंस खान गिरोह धनबाद में रंगदारी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। पुलिस पिछले कुछ महीनों से इस गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
Reporter | Samachar Post