Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा: चाईबासा के घने सारंडा जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक फैलाया है। बीती रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में स्थित Bharti Airtel के मोबाइल टावर में आग लगा दी गई। मौके पर नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका, जिसमें अपनी मांगें लिखीं थीं। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और लोग सहमे हुए हैं।
यह भी पढ़ें :पश्चिमी सिंहभूम में IED विस्फोट: खरसावां विधायक दशरथ गहराई के भाई भी घायल
प्रतिरोध सप्ताह के दौरान नेटवर्क बाधित करने की साजिश
नक्सली संगठन इन दिनों ‘प्रतिरोध सप्ताह’ मना रहा है। इसी के तहत उन्होंने मोबाइल नेटवर्क को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली देर रात गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को घरों में रहने की चेतावनी दी और टावर के बैटरी बैंक व पैनल उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा टावर जल उठा।
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। आगजनी में टावर को भारी नुकसान हुआ है, जिससे आसपास के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गया है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post