Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का विवाद जारी है, लेकिन इसी बीच CPIML ने दीघा विधानसभा सीट से दिव्या गौतम को उम्मीदवार घोषित कर बड़ा दांव खेला है। दिव्या गौतम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन हैं। छात्र राजनीति और सामाजिक सक्रियता से जुड़ी दिव्या ने CPIML में कदम रखा है। उनकी एंट्री से भाजपा के गढ़ माने जाने वाले दीघा में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। पटना की दीघा विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में काफी अहम मानी जाती है। पिछले दो चुनावों में यह सीट भाजपा के कब्जे में रही है। पिछले चुनाव में भाजपा के डॉ. संजीव चौरसिया ने जीत दर्ज की थी, जबकि भाकपा माले के शशि यादव दूसरे नंबर पर रहे थे। दिव्या गौतम 15 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट बैठक की तारीख बदली, अब 14 अक्टूबर को होगी मीटिंग
महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद अब तक सुलझा नहीं है। कांग्रेस और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के बीच सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है। महागठबंधन ने बताया है कि आज शाम तक सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।
दिव्या गौतम का राजनीतिक और शैक्षणिक सफर
दिव्या गौतम की पहचान केवल सुशांत सिंह राजपूत की बहन के रूप में नहीं है, बल्कि एक युवा नेता के रूप में भी है। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया और छात्र राजनीति में सक्रिय रहीं। 2012 में AISA की ओर से छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार रहीं और दूसरे स्थान पर आईं। दिव्या ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता हासिल की और आपूर्ति निरीक्षक पद पर चयनित हुईं। वर्तमान में वह पीएचडी कर रही हैं और UGC-NET क्वालिफाइड भी हैं। CPIML के लिए यह कदम दीघा में भाजपा के खिलाफ चुनावी लड़ाई को और चुनौतीपूर्ण बनाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।