Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा में लगातार हो रही देरी और मरीजों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई और सेवा दे रही संस्था सम्मान फाउंडेशन को कड़ी चेतावनी दी। पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स और शिकायतों में सामने आ रहा था कि दूरस्थ इलाकों में एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच रही है। इससे गंभीर मरीजों को इलाज में देरी हो रही है और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की छवि पर असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें :बिहार चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में, सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई सख्ती
बैठक में उठे अहम मुद्दे
बैठक में कारपोरेशन के एमडी अबु इमरान, एनएचएम के एमडी शशि प्रकाश झा और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सेवा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। मरीजों को समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने संस्था को दो टूक चेतावनी दी कि यदि आगे भी लापरवाही या देरी की शिकायतें मिलीं, तो एजेंसी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और भुगतान में कटौती की जाएगी।
निगरानी व्यवस्था और कड़े निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने 108 एम्बुलेंस सेवा की निगरानी कर रहे डॉ. पंकज को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन कम से कम 10 एम्बुलेंस का लाइव वीडियो मॉनिटर करें और वाहनों की रियल टाइम स्थिति पर नजर रखें। साथ ही, उन्होंने सभी जिलों में समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
Reporter | Samachar Post