- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेजप्रताप यादव की बड़ी घोषणा
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि 8 अक्टूबर, 2025 को वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, चुनाव तो होना ही है और हम अपने जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस लड़ाई का सामना करेंगे। हम पूरी तैयारी के साथ जनता को एक मजबूत और बेहतर विकल्प देंगे।
यह भी पढ़ें : पलामू सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण, हाई-प्रोफाइल कैदियों के बैरकों में मिली बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स
चुनाव की तारीखों का ऐलान
6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराने की घोषणा की थी। चुनाव का शेड्यूल इस प्रकार है:
- पहला चरण: 6 नवंबर 2025, 121 सीटों पर मतदान
- दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025, 122 सीटों पर मतदान
मतगणना 14 नवंबर 2025, इस ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं और सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रहे हैं।
राजनीतिक माहौल
जनशक्ति जनता दल सहित अन्य पार्टियाँ इस बार चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी में हैं। आम आदमी पार्टी ने भी पहले ही 11 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तेजप्रताप यादव के इस ऐलान के बाद बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में नई हलचल देखने को मिल सकती है। 8 अक्टूबर को तेजप्रताप यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बनने वाली है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।