- चित्तरंजन में पति ने गोली मारकर खुद को खत्म किया, छोड़ा सुसाइड नोट
Samachar Post रिपोर्टर,जामताड़ा : जामताड़ा से सटे चित्तरंजन रेलवे कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। छह महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या करने वाले 59 वर्षीय प्रदीप चौधरी उर्फ “फुचा” ने रविवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव स्ट्रीट नंबर 64, क्वार्टर नंबर 25बी रेल आवास में पाया गया। मौके पर पिस्टल, खोखा और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने अपने बेटे देवदीपतो चौधरी से माफी मांगते हुए लिखा है — “मैंने तुम्हारी माँ को मारा है, मुझे माफ कर देना। अब मैं खुद आत्महत्या कर रहा हूँ। जो भी जरूरी कागजात हैं, वो पीले रंग के बैग में रखे हैं।”
यह भी पढ़ें : बिहार में आज से मेट्रो सेवा शुरू, CM नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
6 महीने पहले की हत्या की पुष्टि
जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल की रात फुचा ने अपनी पत्नी संचिता चौधरी की धारदार हथियार से हत्या की थी। हत्या के बाद उसने कमरे में जेवर बिखेर दिए और फिनाइल व हार्पिक से खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की ताकि घटना को डकैती का रूप दिया जा सके। उसने पुलिस को भी बयान दिया था कि “पत्नी की हत्या अज्ञात चोरों ने की है।” लेकिन पुलिस शुरू से ही इस बात पर संदेह कर रही थी।
पृष्ठभूमि और जांच
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फुचा कई वर्षों से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुका था और इस पर कई लोगों का पैसा बकाया था। इस दबाव में वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। घटना के बाद चित्तरंजन रेलवे कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। ACP कुल्टी ज़ोन जावेद हसन ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। क्वार्टर को सील कर दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।