- त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें भी फुल, बस और टैक्सी सेवाओं की मांग में उछाल
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : त्योहारी सीजन नजदीक आते ही रांची–पटना रूट पर ट्रेनों में सीट मिलना यात्रियों के लिए मुश्किल हो गया है। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो चुकी है, जबकि स्पेशल ट्रेनों के टिकट भी तेजी से भर रहे हैं।
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से ही वेटिंग शुरू हो गई है। हटिया–आईपीआर एक्सप्रेस में फिलहाल कुछ सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन जल्द खत्म होने की संभावना है। वहीं, रांची–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 18 अक्टूबर से वेटिंग लिस्ट चालू हो चुकी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें पहले ही फुल हैं, जिससे कई यात्रियों को टिकट तक नहीं मिल पा रहा है।
यात्रियों की शिकायतें: टिकट खुलते ही ‘रिग्रेट’ मैसेज
कई यात्रियों ने बताया कि टिकट खुलते ही बुकिंग करने पर भी “रिग्रेट” मैसेज आ जाता है। बिहार और झारखंड से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग तेजी से भर रही है। स्पेशल ट्रेनों के किराये में 20–30% तक वृद्धि हुई है, जिससे आम यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
वैकल्पिक विकल्प भी बने चुनौती
ट्रेन न मिलने पर कई लोग बस, कोच या निजी वाहनों से सफर कर रहे हैं। लंबी यात्रा और सीमित सुविधाएं, खासकर बुजुर्ग यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं।
साझा टैक्सी और कार रेंटल सेवाओं की मांग बढ़ने से किराया भी बढ़ गया है। रात में यात्रा करने वालों के लिए सुरक्षा की चिंता भी बनी हुई है। बिहार सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं बढ़ाई हैं, लेकिन लंबा सफर और ट्रैफिक के कारण राहत सीमित है।
रेलवे की कोशिशें और सलाह
रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या के मुकाबले यह नाकाफी साबित हो रही हैं। अधिकारियों ने लोगों को पहले से टिकट बुक करने और IRCTC वेबसाइट या ऐप पर वैकल्पिक तारीखों की जांच करने की सलाह दी है।