Samachar Post डेस्क, रांची :बिहार की राजधानी पटना आज एक बड़े छात्र आंदोलन का गवाह बनेगी। BPSC अभ्यर्थी शनिवार को सुबह 10:30 बजे पटना विश्वविद्यालय से मार्च की शुरुआत करेंगे। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि BPSC TRE 4 भर्ती के तहत 1.20 लाख से अधिक पदों पर विज्ञापन जल्द जारी किया जाए और भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए।
यह भी पढ़ें :झारखंड में बारिश का कहर, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 5 अक्टूबर से राहत की उम्मीद
छात्र नेता दिलीप कुमार हिरासत में
आंदोलन से पहले ही बड़ा मोड़ आ गया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने दरभंगा के लहेरियासराय से गुरुवार देर रात हिरासत में लिया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संभावित हिंसा रोकने के लिए उठाया गया है।
अभ्यर्थियों में आक्रोश
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि BPSC और राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में जानबूझकर देरी कर रही हैं। उनका कहना है कि वर्षों की मेहनत के बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो रही, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अधर में है। TRE भर्ती पहले भी विज्ञापन में बदलाव, रिक्तियों की संख्या में उतार-चढ़ाव और परीक्षा तिथि में देरी को लेकर विवादों में रह चुकी है।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
अभ्यर्थियों ने साफ कहा है कि अगर सरकार और आयोग ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
छात्र नेता दिलीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों में गुस्सा और बढ़ गया है। उन्होंने ऐलान किया है कि हर हाल में पटना में मार्च निकाला जाएगा। वहीं छात्र नेताओं ने कहा, हम अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। चाहे जितनी बाधाएं आएं, हम आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा कड़ी
पटना जिला प्रशासन ने शहर भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Reporter | Samachar Post