Samachar Post रिपोर्टर, पलामू: पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में 30 सितंबर की रात मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की गंभीरता के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने विशेष टीम का गठन किया। आरोपियों ने मेला देखकर घर लौट रहे आनंद कुमार से मंदेया ओवर ब्रिज के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पिस्टल दिखाकर उसका मोबाइल लूट लिया था।
यह भी पढ़ें :बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस हादसा: 4 किशोरों की मौत, 1 घायल
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मानव और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर गठित टीम ने छानबीन की और गिरोह के सभी पांच सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डब्लू प्रसाद साव उर्फ डब्लू कुमार साव, सुशील कुमार यादव, रितेश कुमार पासवान, छोटू कुमार और ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से राहगीरों और मोटरसाइकिल सवारों को हथियार के बल पर डराकर मोबाइल, पैसे और वाहन लूटने की घटनाओं में संलिप्त थे। मुख्य आरोपी डब्लू प्रसाद साव का नाम पिछले साल छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में 5 करोड़ के सोने की लूट से भी जुड़ा था। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तरपुर, औरंगाबाद, अम्बा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए सामान भी जब्त किए हैं। इसमें तीन मोटरसाइकिल, 16 मोबाइल फोन, एक ल्यूमिनस बैटरी, एक गैस सिलेंडर, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं। यह कार्रवाई पलामू पुलिस के सतर्क और तेजी से किए गए ऑपरेशन का परिणाम है।
Reporter | Samachar Post