Samachar Post रिपोर्टर, लोहरदगा :लोहरदगा जिले में आदिवासी समाज और कुड़मी-कुर्मी (महतो) समुदाय को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कुड़मी और कुर्मी (महतो) समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने विरोध तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें :जेसीडीए और एआईओसीडी ने की छोटे दवा विक्रेताओं के लिए जीएसटी सुधार पर राहत की मांग
आदिवासी समाज की बैठक और विरोध की रणनीति
आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बैठक की और 6 अक्टूबर को आक्रोश मार्च निकालने और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने का फैसला किया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि वे किसी भी सूरत में कुड़मी और कुर्मी (महतो) समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल नहीं होने देंगे।
विरोध का उद्देश्य और व्यापक भागीदारी
प्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रयास आदिवासी अस्मिता और अधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि हर स्तर पर इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया जाएगा। 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रदर्शन में हजारों आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे। शहर में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा और उपायुक्त को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आदिवासी संगठनों ने सभी समुदायजनों से बड़ी संख्या में शामिल होकर विरोध दर्ज कराने की अपील की है।
Reporter | Samachar Post