Samachar Post रिपोर्टर, रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस द्वारा आयोजित LEAP 2025 ग्लोबल अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित वुमेन लीडरशिप इन एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में महिला नेतृत्व, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरणा देने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। कुल 70 देशों और 400 से अधिक संस्थानों से 250 शीर्ष नेतृत्व और 500 से अधिक शिक्षाविदों के नामांकन के बाद लगभग 130 शिक्षाविदों को यह सम्मान दिया गया, जिसे नवंबर में दुबई में आयोजित समारोह के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :SBI बैरिया चौक शाखा में सेंधमारी की नाकाम कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात
15 वर्षों से सीयूजे में शिक्षण और प्रशिक्षण में सक्रिय
डॉ. रश्मि वर्मा पिछले 15 वर्षों से झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शिक्षण और प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एक भारत श्रेष्ठ भारत की सदस्य भी हैं। हाल ही में उन्हें महिला भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की मीडिया परिषद में झारखंड राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा डॉ. रश्मि पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर की सचिव भी हैं। उनके करियर से संबंधित साक्षात्कार दूरदर्शन रांची पर प्रसारित हो चुके हैं। डॉ. वर्मा ने मीडिया शिक्षकों, छात्रों, गैर-सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं के लिए ‘समाचार और सूचना साक्षरता’ पर विभिन्न कार्यशालाएं भी आयोजित की हैं।
Reporter | Samachar Post