Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा :झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता महिला की बॉडी जंगल से बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। मृतका की पहचान किताहातु टोला लातार गांव निवासी सुखमति लोहार के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें :शेयर बाजार में छुट्टी के बाद सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरे
घर से निकली लेकिन लौटकर नहीं आई
सूत्रों के अनुसार सुखमति लोहार सोमवार को अपने घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव के जंगल से उनकी बॉडी मिली, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर किया मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही टोंटो थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई और यह सामने आया कि हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी।
जमीन विवाद या डायन बिसाहा का संदेह
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद या डायन बिसाहा (जादू-टोना) की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हें हत्या का कोई सुराग नहीं मिला और वे सदमे में हैं।
Reporter | Samachar Post