Samachar Post डेस्क, रांची : पदस्थापन के इंतजार में चल रहे 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी को नई जिम्मेदारी मिल गई है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में एएसपी (ASP) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें : झारखंड पुलिस भर्ती: जारी नियुक्ति प्रक्रिया रद्द, अब नई नियमावली से होगी नियुक्ति
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही एसीबी को एक और युवा और ऊर्जावान अधिकारी का साथ मिल गया है, जिससे भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।