Samachar Post रिपोर्टर, रांची : दुर्गा पूजा के मौके पर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शुक्रवार से राजधानी के सभी बड़े पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इसके मद्देनज़र रांची पुलिस ने करीब 2500 जवानों को तैनात किया है। सुरक्षा में जिला पुलिस के साथ-साथ जैप, रैप, सीआरपीएफ और रैफ भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : SC का आदेश : दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बनाने की अनुमति, बिक्री पर फिलहाल रोक
सुरक्षा व्यवस्था का स्वरूप
सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ और रैफ की विशेष तैनाती। रांची के एसएसपी राकेश रंजन खुद मैदान में रहकर पीसीआर और पेट्रोलिंग टीमों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या तैनात की गई है।
असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर
दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ में मनचलों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी पैनी निगरानी रखेंगे। सुनसान इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग और गश्त जारी रहेगी। माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ थानेदार को एसएसपी का आदेश — सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ड्रोन निगरानी से बढ़ेगी सुरक्षा
भीड़भाड़ वाले प्रमुख पंडालों के चारों तरफ ड्रोन निगरानी की जाएगी। देर शाम के बाद भी पुलिस मैदान और चौक-चौराहों पर सतत निगरानी रखेगी।
एसएसपी का संदेश
रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने कहा: दुर्गा पूजा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सोशल मीडिया से लेकर असामाजिक तत्वों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।